![]() |
![]() |
LAKSHYA…….a Ceremony to wish “LUCK and LOVE” to our board aspirants of class Xth. वक्त कम है, जितना दम है लगा दो, है असीम क्षमता छुपी तुम में, अवसर मिला है दुनिया को दिखा दो कुछ इसी अपेक्षाओं तथा शुभेच्छाओं के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी सतत मूल्यांकन की इस घड़ी में यानी आगामी सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य की ओर ध्यान आकृष्ट कराने और उनका उत्साहवर्धन करने हेतु फरवरी 23, 2019, शनिवार को “लक्ष्य….. लव एंड लक सेरिमनी” का आयोजन किया । जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों पर माँ शारदा की कृपा बनी रहे और वे अपने निर्धारित लक्ष्य को निर्बाध प्राप्त कर सकें इसी शुभेच्छा के साथ माँ सरस्वती का विशेष यज्ञ कर उनका आह्वान किया गया । साथ ही विद्यार्थियों को लक्ष्य पथ पर अग्रसर होने हेतु अभिप्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री वासुदेव मंगारामानी, श्री जितेंद्र डोडेजा सर, विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री श्याम अग्रवाल सर और उप प्राचर्या महोदया श्रीमती मौमीता चटर्जी के करकमलों द्वारा विधिवत माँ सरस्वती के पूजन, हवन और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई । जिसके अंतर्गत प्राचार्य महोदय ने सी.बी.एस.ई. की नवीन गाइड लाइन से विद्यार्थियों और अभिभावकों को अवगत कराया । इसके साथ ही प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में परीक्षा के दौरान अभिभावकों द्वारा अपने बालक के लिए अपनाई जाने वाली समय सारणी, पोषण संबंधी जानकारी, अध्ययन की पद्धति, भय तथा तनाव से उन्हें दूर रखने हेतु परामर्श दिए। विद्यार्थियों की ओर इंगित करते हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा इन भावी निर्माताओं के लिए ये परीक्षा महज़ परीक्षा नहीं है अपितु एक महायज्ञ है और इनके प्रति हमारे उत्तरदायित्व इस महायज्ञ की आहुति के समान है और कोई भी यज्ञ बिना आहुति के संभव नहीं । अतः अभिभावक और शिक्षक होने के नाते हम भी इस महायज्ञ का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं । इसी श्रृंखला में लव एंड लक सेरेमनी का आयोजन करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को बेस्ट ऑफ लक कार्ड देते हुए शुभकामनाएँ दी गई और उनका अभिनंदन किया गया । विद्यर्थियों ने भी इस यज्ञ में सम्मिलत होने से पूर्व सभी अभिभावकों और शिक्षकों का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कार्यक्रम प्रबंधक और शिक्षक श्री नीरज वर्मा सर द्वारा किया गया । सभी विद्यार्थियों ने आगामी परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने हेतु दृढ़ संकल्प किया साथ ही अभिभावकों द्वारा इस अनूठे प्रयास की अत्यंत सराहना की गई ।